bbl

बिग बैश लीग 2024 का 13वां मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच एडिलेड ओवल में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में हेरिकेन्स ने 11 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज करते हुए 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में नाथन एलिस ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नाथन एलिस ने पीछे दौड़ते हुए लपका अद्भुत कैच 

एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्ट्राइकर्स की पहली पारी के 11वें ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे स्ट्राइकर के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट का अद्भुत कैच लपका। दरअसल 11वें ओवर में 29 गेंदों पर 52 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट ने लॉगऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को हवा में दे बैठे। इस दौरान हेरिकेन्स के नाथन एलिस ने दौड़कर 10 कदम मैदान कवर करते हुए पीछे की ओर छलांग लगाते हुए अद्भुत कैच लपका। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर हेरिकेन्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी हेरिकेन्स की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने पहला विकेट महज 8 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद साई होप ने कालेब ज्वेल के साथ मिलकर हेरिकेन्स की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों ने क्रमश: 37 और 22 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा बेन मैक्डरमोट और टीम डेविड की 68 और 33 रनों की पारियों की मदद से हेरिकेन्स ने निर्धारित ओवरों में 214 रन बोर्ड पर लगाए। 

जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर महज 203 रन ही बना सकी। जिसके चलते उन्हें 11 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।