arshad nadeem 1

पेरिस ओलंपिक में  92.97 मीटर रिकॉर्ड जैवलिन फेंककर  गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले पाकिस्तानी जैवलियन थ्रोअर अरशद नदीम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। इस ऐतिहासिक कारनामे के बाद से अरशद नदीम के एक के बाद एक इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से अरशद को सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही इनामी राशियों की उनपर जमकर बारिश हो रही है। इस बीच एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें अरशद नदीम भैंस गिफ्ट करने पर अपने ससुर को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। 

भैंस गिफ्ट में मिलने पर ससुर को ट्रोल करते नजर आए अरशद नदीम 

पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम इन दिनों छाए हुए हैं। मीडिया से लेकर नेता तक अरशद नदीम को सिर-आखों पर बैठाए घूम रहे हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद करोड़ों की इनामी राशी पाने वाले अरशद नदीम को उनके ससुर ने एक भैंस तोहफे में दी थी। 

इस मौके पर उनके ससुर ने कहा था कि गांवों में भैंस देना सम्माजनक माना जाता है। इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू देते समय अरशद नदीम ने इंटरव्यू के दौरान अपनी वाइफ से ससुर से भैंस के अनोखे तोहफे पर सवाल उठाए। साथ ही मजाकिया अंदाज में ससुर को जमकर ट्रोल किया। 

दरअसल इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने जब अरशद नदीम से तोहफे के बारे में पूछा तो अरशद ने हंसते हुए कहा " मेरी वाइफ ने मुझे बताया, मैंने कहा भैंस? इससे बढ़िया तो उन्हें मुझे 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी। लेकिन भैंस भी ठीक है।" 

गौरतलब है कि अरशद नदीम अपने माता पिता के साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल में रहते हैं। अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान इतिहास के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडलिस्ट बन गए हैं। वहीं टोक्यो ओलंपिक में अरशद चौथे पायदन पर रहे थे।