pm narendra modi spoke to the indian hockey team and congratulated them on the bronze medal victory

Credits: X

जारी पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल मुकाबले में स्पेन को 2-1 हारकर लगातार दूसरी बार ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। हालांकि भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात करके टीम को इस बेहतरीन जीत के लिए बधाई दी। 

आप हॉकी का पूराना गोल्डन दौर वापस लाएंगे - नरेंद्र मोदी

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। भारतीय टीम ने 8 अगस्त को खेले गए ब्रोंज मेडल मुकाबले में स्पने को 2-1 से हारकर टोक्यो के बाद लगातार दूसरा ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। भारत की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर आर श्रीजेश का अहम योगदान रहा। 

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने हॉकी टीम से फोन पर बात करके उनको इस जीत के लिए बधाई दी। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत को सरपंच साहब नाम से पूकारा। यह सुनकर सभी खिलाड़ी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके।

इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हरमनप्रीत समेत पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि " मैंने आप से टोक्यो ओलंपिक के बाद आपसे कहा था कि आपने भारत की इस हार का सिलसिला तोड़ दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भारत का पूराना गोल्डन दौर लाएंगे।"

इसके साथ ही आर. श्रीजेश से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि " आपने इस जीत के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया है लेकिन आपको अब नई टीम तैयार करनी है। हॉकी को जानने वाला हर बच्चा आपके और टीम के इस योगदान को याद करेगा। इसके साथ ही आपने लोगों के सामने मिलास रखी है कि हार के बाद भी आप भरोसा रखते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं" 

गौरतलब है कि भारत को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था। उस मुकाबले में भारत ने पेनल्टी शुटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।