pv sindhu and sharath kamal lead indian contingent at paris olympics opening ceremony

Picture Credit: X

फ्रांस की राजधानी पेरिस की मेजबानी में शुरु हुए पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बड़ी ऐतिहासिक रही। इस दौरान  दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय दल ने खेलों के महाकुंभ के 33वें संस्करण का शुभारंभ किया। दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सीन नदी पर राष्ट्रों की परेड में भारत का नेतृत्व किया। इस ऐतिहासिक ओपिनिंग सेरेमनी के दौरान लेडी गागा समेत कई टॉप कलाकारों ने परफॉर्म किया। 

पीवी सिंधु और शरत कमल ने पेरिस 2024 में भारत का नेतृत्व किया

ओपिनिंग सेरेमनी के दौरान बारिश के बाधा डालने के बावजूद, सिंधु और शरत कमल ने अपने आधिकारिक समारोहों में गर्व के साथ भारतीय तिरंगा फहराया। इसके अलावा, लगभग 78 एथलीट और सहयोगी स्टाफ के सदस्य भव्य उद्घाटन समारोह में सिंधु और कमल के साथ शामिल हुए, जो प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के सामने ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से ट्रोकाडेरो तक सीन नदी के किनारे 6 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित किया गया था।

परेड के दौरान शामिल हुए कई भारतीय खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक की ओपिनिंग सेरेमनी की परेड के दौरान ध्वजवाहक  पीवी सिंधु (बैडमिंटन और शरतकमल के अलावा लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग), अनुश अग्रवाल (घुड़सवार), शुभंकर शर्मा (गोल्फ), हॉकीः कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह तुलिका मान (जूडो), विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन (नौकायन), अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर सामरा, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और अनीश ( शूटिंग), श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु (तैराकी), शरत कमल और मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी (टेनिस) भी शामिल रहे। 


भारतीय प्रधानमंत्री ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ

जैसे ही भारतीय दल पेरिस 2024 ओलंपिक में राष्ट्रों की परेड के दौरान सामने आया, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें "भारत के गौरव" के रूप में बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा "पेरिस में #Olympics शुरू हो रहा है, भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव है। वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को मूर्त रूप दें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें। #Paris2024 "