भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वर्ल्ड चैंपियन कीवी टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 259 रन बोर्ड पर लगाए है। इस मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी राधा यादव ने एक हैरतअंगेज कैच पकाड़कर सुर्खियां बंटोरी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान राधा यादव ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनकर प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। उसके बाद मेजबान भारत और चैंपियन न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत पहले वनडे में जीतकर 1-0 से आगे हैं।
हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने जॉर्जिया प्लिमर को अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी। कीवी सलामी बल्लेबाज ने जल्दबाजी में फ्लिक जिसके चलते गेंद हवा में उछल गई। इस बीच मिड-विकेट पर तैनात राधा यादव ने लगभग हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलवाई। उस समय कीवी सलामी जोड़ी 15.1 ओवर में 87 रनों की साझेदारी के साथ क्रीज पर मौजूद थी।
24 वर्षीय राधा यादव ने भारत के लिए खेलते हुए समय-समय पर मैदान पर अपनी योग्यता साबित की है। भारतीय गेंदबाज ने मौजूदा मैच में अपने शानदार फिल्डिंग के प्रयास से कीवी टीम की बड़ी साझेदारी को तोड़ने में अहम योगदान दिया।
खबर लिखे जाने तक कीवी टीम के 260 रनों के जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बोर्ड पर लगा दिए है। भारत की ओर से तेजल और दीप्ति शर्मा क्रमश: 9 और 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।