babar azam sportstiger

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर गई पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के बाद बाबर पाकिस्तान लौट आए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा बाबर आजम में हाथ नहीं मिलाता। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

छोटे बच्चे ने बाबर आजम को किया नजरअंदाज

एक और जहां पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे और  टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान में आराम कर रहे हैं। इस बीच बाबर आजम हाल ही में लाहौर में एक शादी समारोह में नजर आए। जहां बाबर आजम के साथ उनके पिता भी साथ थे। इस दौरान एक छोटे बच्चे ने बाबर के पिता समेत वहां बैठे सभी लोगों से हाथ मिलाया, लेकिन इस दौरान बाबर ने जैसे ही हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

बच्चा उन्हें नजरअंदाज करके आगे निकल गया। इस दौरान बाबर आजम थोड़े असहज नजर आए।इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस इसको बाबर आजम की बेइज्जती से जोड़ कर देख रहे हैं। फैंस का मानना है कि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को बच्चे ने नजरअंदाज कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया में भी नाकाम रहे बाबर आजम 

पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी निराशाजनक रहा। इस दौरे पर खेले गए तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों में बाबर आजम एक भी अर्धशतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान चयन समीति ने बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया है।