pakistan cricketers wish arshad nadeem to win gold vs neeraj chopra in men s javelin throw final at paris olympics 2024

Credit: X

पेरिस ओलंपिक का 13वां दिन भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए काफी अहम रहने वाला है। एक और आज यानी 8 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक मैच में स्पेन से भिड़ रही है। वहीं रात को भारत स्टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गोल्ड के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में नीरज को पाकिस्तानी जैवलिन स्टार अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस बीच पाकिस्तान के मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद का शुभकामनाएँ देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अरशद नदीम को मैच से पहले दी शुभकामना

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल से पहले, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने हमवतन जैवलिन स्टार अरशद नदीम को स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अरशद नदीम को भारतीय स्टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

बता दें कि पेरिस 2024 के क्वालीफाइंग मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया, जो 12 फाइनलिस्ट में से एक बन गया। अरशद नदीम 86.59  मीटर  के साथ ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद चौथे स्थान पर रहे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा कि "सबसे पहले, अरशद नदीम, फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई। हमारी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आप पाकिस्तान के लिए पदक जीतेंगे।"

शान मसूद के अलावा, सऊद शकील, बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहिन शाह अफरीदी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य उमर गुल ने भी अरशद नदीम को पेरिस 2024 में उनके पुरुष भाला फेंक फाइनल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।