Brazilian surfer Gabriel Medina

खेलों के महाकुंभ के 33वें संस्करण का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से आयोजित हो रहा है। जिसमें अब तक कई खिलाड़ियों ने अद्भुत कारनामे दिखाकर दुनिया को चौंका दिया है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज कारनामा ब्राजील के दो बार के वर्ल्ड सर्फ लीग चैंपियन  (World Surf League) गेब्रियल मेडिना (Gabriel Medina) ने करके दिखाया है। दरअसल पेरिस ओलंपिक में मेन्स सर्फिंग राउंड 3 की 5वीं हीट में मेडिना ने एक अद्भुत कारनामा किया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

ब्राजीलियन सर्फर गेब्रियन मेडिना की वायरल तस्वीर ने मचाई खलबली 

पेरिस ओलंपिक में मेन्स सर्फिंग राउंड 3 के दौरान ब्राजील के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन गेब्रियल मेडिना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेल के आखिर में किक ऑफ के दौरान एएफपी के साथ काम करने वाले फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने मेडिना की एक अद्भुत तस्वीर खिंची जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर को ग्रेटेस्ट स्पोर्ट्स फोटो ऑफ ऑल टाइम कहा जा रहा है। 

वायरल तस्वीर में गेब्रियल मेडिना सर्फ ब्रेक्स में से एक पर दिन की सबसे बड़ी लहरों में से एक पर पैडल मारते नजर आते हैं। किक आउट के दौरन मेडिना अपनी एक अंगुली आसमान की तरफ उठाते नजर आ रहे है। साथ ही इस दौरान उनका सर्फबोर्ड उनके पीछे आकाश की ओर ऊपर उठा हुआ नजर आ रहा है। यह तस्वीर गेब्रियल की बेहतरीन जीत को बखूबी दर्शाने में कामयाब रही। 

इस अद्भुत तस्वीर को लेकर फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने कहा कि  "हर फोटोग्राफर इस अद्भुत क्षण का इंतजार कर रहा है। आप जानते हैं कि गेब्रियल मेडिना, विशेष रूप से तेहुपो'ओ में, किक मारेंगे और कुछ करेंगे। आप जानते हैं कि कुछ होने वाला है। एकमात्र मुश्किल क्षण यह है कि वह कहां से किक मारेंगे? क्योंकि मुझे नजर नहीं आता! कभी-कभी वह एक्रोबैटिक इशारा करता है और इस बार उसने ऐसा किया और इसलिए मैंने बटन दबाया।

मुझे लगता है कि जब वह ट्यूब में था तो उसे पता था कि वह दिन की सबसे बड़ी लहरों में से एक में था। वह पानी से बाहर कूद रहा है जैसे 'यार, मुझे लगता है कि यह नंबर 10 है। जिसमें मेडिना 1 और उनका सर्फबोर्ड 0 की तरह नजर आ रहे थे।"  गौरतलब है कि  गेब्रियल मेडिना अपनी यह तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।