virat kohli makes special appearance with wife anushka sharma at wimbledon 2025

Picture Credit: X

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इस समय लंदन में मौजूद है। हालांकि इंग्लैंड सीरीज के बीच विराट कोहली भारत का मुकाबला देखने के बजाय विंबलडन में नजर आए। जहां वे टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते दिखे। इस बीच विंबलडन के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए गया उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विंबलडन में जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे विराट कोहली 

एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जारी है। शुरुआती मुकाबले के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। इस बीच कोहली भारतीय टीम को सपोर्ट करने की बजाय लंदन में जारी विंबलडन में टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते नजर आए। मैच के बाद कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टा स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने जोकोविच की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ग्लैडिएटर कहा। इसके साथ ही स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने विंबलडन को उनको बुलाने के लिए शुक्रिया कहा। 

इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 के सीधे सेटों में हराकर 16वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब जोकोविच आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतने से महज तीन जीत दूर है। 

भारतीय फैंस ने बनाया निशाना 

दरअसल जहां भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। हालांकि इस दौरान विराट कोहली का मैदान में जाकर भारतीय टीम को सपोर्ट नहीं करना बहुत अखर रहा है। फैंस विंबलडन में शिरकत करने के बाद वायरल हुई उनकी तस्वीर को लेकर निशाना बना रहे हैं।

फैंस का मानना है कि विराट कोहली का इस युवा भारतीय टीम को मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंचकर उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। हालांकि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान उनका आने को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही है।