
Credit: X
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए मुंबई में आयोजित दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। स्टार रेडर सचिन तंवर के लिए तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।इसके साथ ही सचिन तंवर ने प्रो कबड्डी लीग 2024 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया। 2024 पीकेएल नीलामी के पहले दिन आठ खिलाड़ियों को एक करोड़ या उससे अधिक की कीमत मिली, जिसमें से सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
कौन है पीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर
सचिन तंवर का जन्म 19 जुलाई 1999 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के बढबर गाँव में हुआ था। वह एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पीकेएल में तमिल थलाइवाज द्वारा चुने जाने से पहले 2023-24 तक पटना पाइरेट्स के लिए खेला था और 2017 में अपनी शुरुआत करने के बाद अपने पहले दो सीजनों में लीग में टॉप 10 रेड पॉइंट स्कोरर में से एक थे।
नया थलाइवाज स्टार एक खेल परिवार से आता है जहाँ उसके बड़े भाई दीपक और चाचा राकेश कबड्डी खेलते थे। सचिन ने अंडर-14 और अंडर-16 टूर्नामेंटों में खेला, जिसने उन्हें सीनियर इंडिया नेशनल सिलेक्शन ट्रायल के लिए प्रेरित किया।
25 वर्षीय सचिन ने 2017 में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान भारतीय कबड्डी टीम के लिए पदार्पण किया और टूर्नामेंट जीता। वह 2022 एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। भारत ने फाइनल में ईरान को 33-29 से हराया।