इस आर्टिकल में हम PKL 2025 ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के अपडेटेड स्क्वॉड पर एक नजर डालने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम PKL 2025 ऑक्शन के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे।
मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में एक और कीर्तिमान रच दिया है।
इसके साथ शादुल प्रो कबड्डी इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस ऑक्शन में भाग लेने वाली 12 टीमों में से दिल्ली दबंग 4.56 करोड़ रुपये के सर्वाधिक पर्स राशि के साथ उतरी है।
टीम के अनुभवी कोच राम मेहर सिंह ने ऐलान किया है कि नीरज कुमार आगामी सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए मुंबई में आयोजित दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15-16 अगस्त 2024 को होगी, जिसमें पवन सेहरावत और परदीप नरवाल जैसे सितारे शामिल होंगे।