
Credit: BCCI
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 4 अक्टूबर को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाला पांच टी20 और 3 वनडे मैचों की वाइट बॉल सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि रोहित शर्मा वनडे टीम का हिस्सा है। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की पीछे का मुख्य कारण बताया है।
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने जाने पर क्या बोले अजीत अगरकर
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने जाने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि तीनों फॉर्मेट के टॉप पर तीन अलग-अलग कप्तानों का होना 'असंभव' था।
अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा के तुरंत बाद एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा "योजना के मामले में तीन फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों का होना व्यावहारिक रूप से असंभव है। आपको योजना बनाना शुरू करना होगा। आप वनडे फॉर्मेट वैसे भी सबसे कम खेलते हैं। हम आगामी 2027 वर्ल्ड कप से महज दो साल दूर हैं। हम उतने खेल नहीं खेलते हैं। यह एक वनडे क्रिकेट के साथ थोड़ी चुनौती है। अभी हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर रहा है। हम निश्चित रूप से वनडे वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाना शुरू कर चुके हैं।"
उन्होंने आगे कहा "आपको उस आदमी को भी पर्याप्त समय देना होगा। वह कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में उप-कप्तान रहे हैं। यह इस तरह काम करता है।"
हालांकि इस दौरान अजीत अगरकर ने बताया कि रोहित को पहले से ही कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया था। फिर अगरकर से पूछा गया कि रोहित ने इस फैसले को किस तरह से लिया या उस पर उनका क्या रिएक्शन था? तो अगरकर ने कहा, "यह सिलेक्शन कमेटी और रोहित शर्मा के बीच की बात है।"