rohit kaif

BCCI ने 19 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। हालांकि चयनकर्ताओं ने इस साल भारत को लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले वनडे कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए उनकी जगह युवा शुभमन गिल की टीम की कमान सौंपी है। बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चयनकर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली है। 

रोहित शर्मा को कप्तनी से हटाए जाने पर भड़के मोहम्मद कैफ 

भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते नजर आए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा उस मुकाबले में मैच ऑफ द प्लेयर चुने गए थे। हालांकि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर गिल की टीम की कमान सौंप दी है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से फैंस समेंत कई दिग्गज क्रिकेटर हैरान है।इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी बीसीसीआई के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है।

कैफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा "रोहित शर्मा ने हिन्दुस्तान को अपने 16 साल दिए और हम उनको 1 साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान। 16 आईसीसी इवेंट के मुकाबलों में से 15 में उनके नाम जीत है। 15 मैच जीते हैं, एक मैच हारे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल था। चैंपियंस ट्रॉफी का जो आखिरी मैच था दुबई में उसमें रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच थे।

कैफ ने आगे कहा, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिताया। 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जो खेला गया था, उसमें भी जीत दिलाई। उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 2024 का वर्ल्ड कप जीत लिया, अब नए खिलाड़ियों को आने का मौका दिया जाए। हिन्दुस्तान में ऐसे उदाहरण है जब तक एक खिलाड़ी का अच्छा दौर चलता है उसे खींचते जाते हैं। रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया।"

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं।