gukesh dommaraju sportstiger

Courtesy: Google

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को 14वीं मुकाबले में हराकर इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। इस शानदार जीत के साथ गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले 18वें ग्रैंडमास्टर और महान विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।

डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास 

18 वर्षीय भारत के डी गुकेश ने चेस की दुनिया में इतिहास रच दिया है। गुकेश चेस की दुनिया के नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत साबित की है। भारत के स्टार ग्रैंडमास्टर ने चीन के डिंग लिरेन को मैच की 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम  किया है। यह जीत गुकेश ने काली मोहरों पर खेलते हुए दर्ज की है। 

इसके साथ ही डी गुकेश चेस चैंपियशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के चेस खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे चेस खिलाड़ी। मैच में 13 उतार-चढ़ाव भरी बाजी के बाद अंतिम मुकाबले में दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थे, दोनों के 6.5-6.5 अंक थे, तथा विश्व चैंपियन का खिताब हासिल करने के लिए उन्हें एक अंक की आवश्यकता थी। इस दौरान सफेद मोहरों से खेलते हुए डिंग ने एक साहसिक कदम उठाया, उन्होंने अपनी आजमाई हुई लंदन ओपनिंग को स्थगित कर दिया और रिवर्स ग्रुन्फील्ड का विकल्प चुना। इससे यह पता चला कि गत विजेता किसी भी कीमत पर आसान ड्रॉ से संतुष्ट नहीं होना चाहता। हालांकि गुकेश ने खुद को पीछे नहीं हटाया, बल्कि इरादे के साथ आगे आए और आखिर में जीत दर्ज की। 

गौरतलब है कि गुकेश की वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की यात्रा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई जब उन्होंने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में फाबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा की अमेरिकी जोड़ी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन गुकेश ने सभी को पछाड़ते हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर शतरंज की दुनिया में तूफान मचा दिया था और इनमें आर प्रज्ञानानंदा भी शामिल थे।