दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू कल यानी 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई है। शादी की वायरल तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है। पीवी सिंधु की शादी में कई दिग्गज नजर आए। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर कई बड़े नेता उस समारोह में नजर आए। इस जोड़ी की शादी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुई।
वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधी पीवी सिंधु
भारत की चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। इस शादी समारोह का आयोजन उदयपुर में किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल तस्वीर में पीवी सिंधु स्पेशल साड़ी में नजर आ रही है। हालांकि आमतौर पर दुल्हन लाल लिबास में नजर आती है। लेकिन इस मौके पर सिंधु ने लाल साड़ी की जगह गोल्डन क्रिम रंग की एस स्पेशल साड़ी को चुना। इस साड़ी में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस शादी समारोह में केंद्रिय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी नजर आए। शेखावत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही कैप्शन में लिखा " कल शाम उदयपुर में हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के वेंकट दत्ता साई के साथ शादी समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।"
वहीं इस समारोह के अलावा मंगलवार को रिसेप्शन का आयोजन होगा। जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों और अभिनेताओं के पहुचंने की संभावना है। पीवी सिंधु ने पति वेंकट दत्ता के साथ सचिन तेंदुलकर को घर जाकर इनवाइट किया था।