WWE इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक जॉन सीना ने अपने रेंसलिंग करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। इसका ऐलान जॉन सीना ने मनी इन द बैंक में खेले गए मुकाबले में किया। जॉन साल 2025 में आखिरी बार WWE रिंग में नजर आएंगे।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने रिसलिंग को कहा अलविदा
डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार रेसलर जॉन सीना ने अपने रिसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच खेले हैं। हालांकि बीती रात मनी इन द बैंक में वापसी करने वाले जॉन सीना ने सभी को चौंकाते हुए रिसलिंग को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। जॉन ने मैच के दौरान बताया है कि वह 2025 में अपना आखिरी WWE मुकाबला खेलेंगे।
दरअसल कनाडा के टोरंटो में आयोजित WWE मनी इन द बैंक के लाइव मैच के दौरान सभी को चौंकाते हुए जॉन सीन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि आज की रात मैं आधिकारिक रुप से WWE रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। WWE ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके बाद जॉन के फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि हम जॉन को आगामी रिसलिंग मुकाबलों में मिस करेंगे।
2025 में सीना आखिरी बार उतरेंगे रिंग में
बीती रात टोरंटो में खेले गए मनी इन द बैंक मैच के दौरान जॉन सीना ने कहा है कि यह विदाई की रात नहीं होगी। अगले साल में रॉ में आखिरी बार नजर आउंगा। इतिहास में कई चीजें पहली और आखिरी बार होती है। 2025 में रॉयल रंबल मेरा आखिरी WWE होगा। 2025 में एलिमिनेशन चैंबर मेरा आखिरी मुकाबला होगा। मैं यहां ऐलान करता हूं कि लास वेगस रेसलमीनिया 2025 मेरा आखिरी रेसलमीनिया होगा।