डब्ल्यूडब्ल्यूई बेड ब्लड (WWE Bad Blood 2024) के आखिर में फैंस को बहुत बड़ा चौंकाने वाला सरप्राइज मिला। फैंस जब रोमन रेंस की जीत के बाद मचे बवाल का लुफ्त उठा रहे थे। तभी द रॉक का थीम सॉन्ग बजा, जिसने फैंस को चौंका दिया। रॉक ने स्टेज एरिया में एंट्री की और बिना कुछ बोले वहां से चल दिए। रॉक का इसके बाद प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
द रॉक की हुई WWE में वापसी
द रॉक ने WWE बेड ब्लड में वापसी से पहले आखिरी बार रेसलमेनिया में नजर आए थे। हालांकि वापसी के दौरान रॉक ने कोडी रोड्स को हारकर शानदार वापसी की। शो के आखिर में उन्होनें फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। शायद इसके बारे में बहुत लोगों ने नहीं सोचा होगा। ऐसे ही उन्हें देखर वहां रिंग में मौजूद रोमन रिंग, कोडी और जिमी भी डरे नजर आए।
गौरतलब है कि रेसलमेनिया में इस बार द रॉक का प्रदर्शन शानदार रहा था। जहां उन्होंने नाईट 1 में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि नाईट 2 में रोमन और कोडी के बीच WWE चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन द रॉक अपनी हार नहीं बचा पाए।
मगर WWE बेड ब्लड 2024 के मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच में बड़ा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सोला सिकोआ अपने साथियों के साथ कोडी रोड्स पर हमला कर रहे थे। तभी रोमन रेंस और जिमी उसो बचाने आए। सबको लगा शो खत्म हो गया, लेकिन अचानक द रॉक की एंट्री हो जाती है। उस दौरान रॉक के फैंस का उत्साह देखने लायक था।
द रॉक के वापसी के वीडियो ने मचाई धूम
द ग्रेट वन रे रोमन, कोडी और जिमी को घूरकर देखा। बैकस्टेज जाने से पहले उन्होंने चार तक गिनती गिनी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि देखने दिलचस्प होगा की द रॉक का WWE रिंग में अगला कदम क्या होगा।