
Credit: X
भारत के व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 50 किग्रा फ्री स्टाइल महिला कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई की गई भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ी बात कही है। अभिनव बिंद्रा का सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
विनेश फोगाट को लेकर अभिनव बिंद्रा ने कही बड़ी बात
दरअसल भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को महिला कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जिसके चलते विनेश गोल्ड मेडल जीतते-जीतते रह गई। इस बीच भारत के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ी बात कही हैं।
दरअसल ओलंपिक विलेज में विनेश फोगाट से मिलने के बाद अभिनव बिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा "ऐसा कहा जाता है कि खेल मानवीय इच्छाशक्ति का उत्सव है। मैंने अपने करियर में कई बार यह सच होते देखा है, लेकिन अभी से ज्यादा कभी भी यह सच नहीं हुआ। जब मैं अपने चारों ओर देखता हूं, तो मुझे एक राष्ट्र और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं।' आप एक योद्धा हैं। आपके माध्यम से, हम सीख रहे हैं कि हमारे भीतर की लड़ाई को कभी न हारने का क्या मतलब है, भले ही नुकसान भारी हो। आप एक योद्धा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देते हैं।"
उन्होंने आगे लिखा "सभी जीतें एक जैसी नहीं दिखती हैं। कुछ अंत में एक कैबिनेट में एक चमकदार स्मारिका के रूप में सामने आते हैं, लेकिन जो अधिक मायने रखते हैं वे उन कहानियों में अपना रास्ता खोज लेते हैं जो हम अपने बच्चों को बताते हैं। और इस देश के हर बच्चे को पता चल जाएगा कि आप कौन से चैंपियन हैं। प्रत्येक बच्चा आपके द्वारा प्रदर्शित लचीलेपन के साथ जीवन का सामना करने की इच्छा से बड़ा होगा। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं "।
गौरतलब है कि विनेश ने जापान की अपराजित यूई सुसाकी सहित दुनिया के तीन टॉप पहलवानों को हराने के बाद, विनेश फोगाट पेरिस 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची। लेकिन दुर्भाग्यवश स्वर्ण पदक मैच में सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ने से पहले 7 अगस्त की सुबह 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।