youngest player to debut in ipl

19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू कर इतिहास रच दिया है। वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आईपीएल में डेब्यू करने वाले पांच युवा खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंंशी 

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की मोटी राशी में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में संजू सैमसन के खेलने के चलते उनको डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में संजू साइड स्ट्रेन इंजरी से परेशान दिखे। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह फिट नहीं हो सके तो उनकी जगह 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। जिसे वैभव ने पहले बॉल पर छक्का जड़ने के साथ-साथ महज 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद 34 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर दोनों हाथों से लपका। 

ऐसे में 14 वर्ष 23 की उम्र में डेब्यू के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के पिछले सबसे युवा खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन को पीछे छोड़ दिया है। बर्मन ने 16 वर्ष 157 दिनों की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया था। 

यहां देखिए आईपीएल इतिहास के पांच सबसे युवा खिलाड़ी ( Youngest player to debut in IPL): 

खिलाड़ी

उम्र

टीम

वर्ष

वैभव सूर्यवंशी

14 साल, 23 दिन

राजस्थान रॉयल्स

2025

प्रयास रे बर्मन

16 साल, 157 दिन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

2019

मुजीब उर रहमान

17 साल, 11 दिन

किंग्स इलेवन पंजाब

2018

रियान पराग

17 साल, 152 दिन

राजस्थान रॉयल्स

2019

प्रदीप सांगवान

17 साल, 179 दिन

दिल्ली डेयरडेविल्स

2008