pm modi talks to aman sportstiger

Credits: X

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में भारत के लिए सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। कांस्य पदक मुकाबले में अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को हराया। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में अमन को रियो 2016 के रजत पदक विजेता जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था। अमन की इस ऐतिहासिक जीत पर  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन सहरावत को पदक जीतने पर बधाई दी। 

पीएम मोदी ने अमन सहरावत की दी बधाई

भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से पीएम मोदी ने बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनका जीवन देशवासियों के लिए एक प्रेरणा रहा है। पीएम मोदी ने स्वीकार किया कि कैसे सहरावत ने 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता की मृत्यु सहित कई संघर्षों का सामना किया। 

भारतीय प्रधानमंत्री ने अमन से फोन पर कहा, "आपने छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लिया। आप भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के एथलीट हैं। आपके सामने इतना लंबा सफर है, आप इस देश को खुशियों से भर देंगे। आपका जीवन आपके साथी देशवासियों के लिए एक प्रेरणा है। अमन ने जवाब दिया और कहा, "मैं 2028 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।" 

गौरतलब है कि 21 साल और 24 दिन की उम्र में, अमन ने पीवी सिंधु के 21 साल, एक महीने और 14 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब उन्होंने रियो 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था। बता दें कि अमन का पेरिस 2024 में कुश्ती में पहला पदक और पेरिस ओलंपिक भारत के कुल छठा पदक हो गए हैं।