yuzvendra chahal and dhanashree verma unfollow each other on instagram remove all pictures from social media amid divorce rumours

Picture Credit: X

भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ सहीं नहीं है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि दोनों कपल का जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इस बीच दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर इन अफवाहों को हवा दी है। 

चहल-धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टा पर किया अनफॉलो

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 11 दिसंबर 2020 को यूट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि चार साल के बाद दोनों का  रिश्ता खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है। लॉकडाउन के दौरान शुरु हुई दोनों की लवस्टोरी चार साल बाद खत्म होने वाली है। दोनों के बीच अलगाव की खबरे 2023 में उस समय शुरु हुई जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम से चहल हटा दिया था। इसके एक दिन बाद चहल ने चौंकाते हुए एक अजीबोगरीब इंस्टा स्टोरी शेयर की थी। जिसमें नए जिंदगी शुरु करने की ओर इशारा करत नजर आ रहे थे। 

हालांकि इन अफवाहों को हवा हाल ही में तब मिली जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो करने के साथ साथ चहल ने धनश्री की तस्वीरें अपने अकाउंट से डिलीट कर दी। हालांकि धनश्री ने चहल को महज अनफॉलो किया है। कपल की तस्वीरें अभी भी धनश्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है 'अफवाहें सच है। तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।'

टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर 

गौरतलब है कि स्टार स्पिनर अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। वह वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस दौरान उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। वहीं इस आईपीएल ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में 18 करोड़ रूपये की मोटी कीमत देकर खरीदा है।