
नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बाएँ हाथ की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए महज 77 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया है।
फोएबे लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा सैकड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। कंगारू टीम की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने मैच के आठवें ओवर में लगातार दो चौके जड़कर अपने मंशा जाहिर कर दी थी। उन्होंने क्रांति गौड़ की गेंद को इनफ़ील्ड के ऊपर से छकाया और फिर दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को टाइमिंग से स्क्वायर एरिए में एक और चौका जड़ दिया।ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवरों में 72 रन बनाए, जो इस दौरान उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर था।
लिचफील्ड ने आगे बढ़कर श्री चरणी की गेंद पर चौका जड़कर महिला वनडे में अपना नौवाँ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने उसी गेंदबाज़ के खिलाफ कवर के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ा और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए सैकड़ा जड़ा। यह नॉकआउट मुकाबले में किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाई गई सबसे तेज शतकीय पारी है। हालांकि वह 93 गेंदों में 119 रनों की पारी खेलकर अमनजौत कौर का शिकार बनी।
लिचफील्ड वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज़ बन गईं। हीली ने 2022 महिला विश्व कप के फाइनल और सेमीफाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमशः 170 और 129 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत के खिलाफ, इस बाएं हाथ की बल्लेबाज़ ने अब तक 50 ओवरों के फॉर्मेट में लगभग 70 की औसत और 96.61 के स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
भारत को जीत के लिए 339 रनों की दरकार
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 339 रनों दरकार है। अगर भारतीय टीम यह करने में कामयाब होगी तो तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में कायमाब होगी।



