
Credit: IPL/KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के 2026 संस्करण से पहले अभिषेक नायर को फ्रैंचाइज़ी का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है । 2018 से फ्रैंचाइज़ी से जुड़े नायर को पहली बार मुख्य कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अनुभवी घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित की जगह ली है, जो तीन सीज़न तक फ्रैंचाइज़ी के प्रमुख रहे थे। मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले भारतीय सहयोगी स्टाफ से निकाले जाने के बाद, नायर आईपीएल के 2025 संस्करण के बीच में फ्रैंचाइज़ी में लौट आए।
अभिषेक नायर बने KKR के हेड कोच
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने फ्रैंचाइज़ी के एक बयान देते हुए कहा, "अभिषेक 2018 से नाइट राइडर्स टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और मैदान के अंदर और बाहर हमारे खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं। खेल के प्रति उनकी समझ और खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव हमारी प्रगति में अहम रहा है। हम उन्हें मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालते हुए और केकेआर को अगले अध्याय में ले जाते हुए देखकर बेहद उत्साहित हैं।"
नायर, जिन्हें दिनेश कार्तिक और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने टीम के सीमित ओवरों के खेल को बेहतर बनाने में मदद की है, को डब्ल्यूपीएल टीम यूपी वारियर्स ने भी मुख्य कोच नियुक्त किया था। नायर 2018 में केकेआर अकादमी में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए और जल्द ही टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए। नायर उस समय टीम से जुड़े रहे हैं जब जैक्स कैलिस मुख्य कोच थे, जिनकी जगह बाद में ब्रेंडन मैकुलम और पंडित ने ले ली।
गौरतलब है कि अभिषेक नायर 2024 में चंद्रकांत पंडित और गंभीर के साथ सहायक कोच के रूप में फ्रैंचाइज़ी के साथ थे, जो केकेआर द्वारा अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने पर मेंटर थे, और श्रेयस अय्यर कप्तान थे। नायर 2022 में सीपीएल में नाइट राइडर्स की सैटेलाइट फ्रैंचाइज़ी, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच भी रहे।



