najibullah zadran mohammad nabi gulbadin naib sportstiger

1 जून से 30 जून तक अमेरिका और वेस्ट इंडीज की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं पीछले दिनों घोषित 15 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम की कमान ने अनुभवी स्टार स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। हालांकि टीम में कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जोकि आखिरी बार अफगानिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। 

इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कौनसे वह तीन खिलाड़ी है जो 2024 में आखिरी बार वर्ल्ड कप में नजर आने वाले हैं। 

3. गुलबदीन नायब 

gulbadin naib sportstiger

33 वर्षीय अफगानी हरफनमौला खिलाड़ी को मौजूदा आईपीएल 2024 में चोटिल मिचेल मार्श की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने टीम शामिल किया था। यह पहला मौका था जब गुलबदीन आईपीएल में नजर आए। हालांकि दिल्ली की और से इस सीजन खेले गए 2 मुकाबलों की 1 पारी में नायब ने 15 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली थी। जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। गुलबदीन नायब ने अफगानिस्तान के लिए 65 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 21.2 की औसत से 807 रन बनाए हैं।

हालांकि हाल ही के सालों में गुलबदीन के बल्लेबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही जिसकी आज के टी-20 क्रिकेट में जरूरत है। वहीं गुलबदीन की बढ़ती उम्र भी उनके अगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर संदेह पैदा करती है। ऐसे में माना जा सकता है कि गुलबदीन नायब आखिरी बार अफगानिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप खेलते नजर  आएंगे।