rohit sharma reminisces scene ahead of sydney test against australia

Picture Credit: X

पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी में 3-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संन्यास की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस आर्टिकल में हम रोहित शर्मा के नाम दर्ज तीन अद्भुत रिकॉर्ड पर एक नजर डालने वाले हैं। 

3.  टेस्ट डेब्यू में रोहित शर्मा ने जड़ा था शानदार शतक

रोहित शर्मा ने आज से तकरीबन 12 बरस पहले 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 23 चौके और 1 छक्का शामिल था। 

2. आर अश्विन के साथ रोहित शर्मा की सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी 

2013 में रोहित शर्मा ने सातवें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ मिलकर 280 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। वहीं रोहित शर्मा और आर अश्विन की यह साझेदारी सातवें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में अपने रिकॉर्ड दर्ज कराया है। 

1. सहवाग के बाद दूसरे पायदान पर सिक्सर किंग रोहित शर्मा 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस रोहित शर्मा ने अपने करियर में 650 से अधिक छक्के लगाए हैं। वहीं टेस्ट करियर की बात करें तो रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज है। उनसे आगे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग 91 छक्कों के साथ टॉप पर मौजूद है।