
आईपीएल 2025 में कई टीमों के स्टार खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते आईपीएल के अगले सीजन से पहले टीमें उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी के बदले ट्रेड में बदल सकती है। इसके लिए टीमों को खिलाड़ी की सहमती के साथ साथ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से भी मंजूरी लेने की आवश्यकता होती है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2026 से पहले होने वाली 3 संभावित ट्रेड पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल 2026 से पहले तीन संभावित ट्रे़ड्स
3. ग्लेन मैक्सवेल (PBKS से CSK)
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था। हालांकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स मैक्सवेल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर सकती है। गौतरलब है कि चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गई 4 पारियों में 147.89 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को भी मध्यक्रम में ऐसे ही धमाकेदार बल्लेबाज की जरुरत है। चेन्नई उनको दिपक हुड्डा के बदले ट्रेड कर सकती है।
2. ईशान किशन (SRH से MI)
ईशान किशन को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के साथ न्याय करता नजर नहीं आया। उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान खेले गए 14 मुकाबलों में 354 रन बनाए हैं। इसमें से 200 रन उन्होंने सिर्फ दो मैचों में बनाए। ऐसे में उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी बढिया साबित हो सकती है। मुंबई को मध्यक्रम में एक ऐसे ही बल्लेबाजी की जरुरत है। हैदराबाद कैमरून ग्रीन के बदले में उनको ट्रेड कर सकती है।
1. संजू सैमसन ( RR से CSK)
संजू सैमसन का राजस्थान छोड़कर चेन्नई में जाने की खबरे इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने भी दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स शिवम दुबे या आर अश्विन के बदले संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल कर सकती है। संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में जगह ले सकता है।