
9 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है। जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ-2 गेंदबाजों के भी गजब का दबदबा रहा है। इस आर्टिकल में हम एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की एक लिस्ट में नजर डालेंगे।
एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज
3. मोहम्मद नावेद - 11 विकेट
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए अब तक के एशिया कप मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पाकिस्तान और भारत की जगह यूएई के गेंदबाजों के दबदबा रहा है। सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाजों में दो यूएई के गेंदबाज मौजूद है। यूएई के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद नवीद इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने एशिया कप के सात मैचों में 13.18 की औसत और 5.24 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए।
2. अमजत जावेद - 12 विकेट
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए अब तक के एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर यूएई के पूर्व कप्तान अमजद जावेद काबिज है। यूएई के पूर्व कप्तान अमजद जावेद अब तक टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के सात मैचों में 14.08 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार - 13 विकेट
एशिया कप में हमेशा से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया सर्वाधिक बार यह खिताब जीतने वाली टीम बनी हुई है। ऐसे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दिग्गज भारतीय स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज है। भुवनेश्वर कुमार एशिया कप (टी20) इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं। उन्होंने छह टी20 एशिया कप मैचों में 9.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।