Andre Russell Retirement

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने पूरे सीजन महज पाँच मैचों में जीत और सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही। अजिंक्य रहाणे के अगुवाई में तीन बार की चैंपियन केकेआर पिछले सत्र से अपना प्रदर्शन दिखाने में बुरी तरह नाकाम रही है। ऐसे में आईपीएल 2025 के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की नजरें आईपीएल 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमी को दूर करने में होगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे। जिन्हें केकेआर मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है। 

आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन में इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी KKR की नजरें 

1. ईशान किशन

ishan kishan s blitzkrieg helped srh claim 44 run win in their opening ipl 2025 match against rr

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मेगा नीलामी में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और शुरुआती मैच में शतक के साथ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शानदार शुरुआत की थी। हालांकि यह धमाकेदार फॉर्म वह पूरे सीजन जारी रखने में नाकाम रहे। फिर भी किशन ने आईपीएल 2025 में खेले गए 14 मैचों में 35.40 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए। ऐसी संभावना है कि एसआरएच उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो केकेआर को ईशान किशन को या तो ट्रेडया ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल कर सकती है। किशन उनके लिए सुनील नरेन के साथ एक अच्छी सलामी जोड़ी बना सकते हैं।

2. अर्पित राणा

arpit rana

21 वर्षीय अर्पित राणा हाल ही में समाप्त हुई दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हुए, राणा ने 11 मैचों में 55 की औसत और 146.88 के स्ट्राइक रेट से 495 रन बनाए। उनके आईपीएल 2026 की ऑक्शन में आने की संभावना है और अधिकांश फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। केकेआर के आईपीएल 2026 की ऑक्शन में उन पर दांव लगा सकती है। 

3. रचिन रवींद्र

rachin ravindra csk 246 66 vs rcb in 2024

आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन में केकेआर के एक और सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र पर दांव लगाने की संभावना है। 25 वर्षीय कीवी खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि, एक निराशाजनक सीजन के बाद, सीएसके के आईपीएल 2026 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है। ऐसे में वह कोलकाता के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।