
Picture Credit: X
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले सप्ताह अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। 1 जून से 29 जून तक खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। मेगा टूर्नामेंट से पहले टीमें वार्मअप मुकाबले खेलती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया और नीमिबिया के बीच खेले गए वार्मअप मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 10 ओवर रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मेगा टूर्नामेंट में 3 दिनों का समय बचा है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको 3 नंबर से जुड़े हुए 3 रोचक और अध्दभुत तथ्यों के बारे में बताएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़े 3 रोचक तथ्य
T20 WC में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने 3 सेमीफाइनल खेले
टी20 विश्व कप के इतिहास में, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान केवल दो देश हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण में तीन बार जगह बनाई। बावजूद इसके न्यूजीलैंड, जो एक बार फाइनल में भी जगह बना चुका है, अभी तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाया है, जबकि पाकिस्तान ने तीन बार टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल में पहुंचने के बाद एक बार टी20 खिताब अपने नाम किया।