
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला गया। खेले गए राउंड 7 के इस मुकाबले में मेजबान दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 19 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला 13 बरस बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि मैच के दौरान सुरक्षा के बड़े बंदोबस्त के बावजूद तीन फैंस मैच के तीसरे दिन विराट कोहली की सुरक्षा में सेंध मारकर मैदान में घुस गए। वहीं एक फैन को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर जमकर पीटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट की सुरक्षा में सेंध मारकर मैदान में घुसे तीन फैंस, एक की हुई जमकर पिटाई
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली से मिलने मैदान पर घुसे फैन के बाद तीसरे दिन भी ऐसा ही कुछ वाकया देखने को मिला। हालांकि इस बार एक की बजाय तीन फैन स्टेडियम की सुरक्षा में सेंध मारकर मैदान पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से मिलने पहुंच गए। तीन फैंस को एक साथ देखकर विराट कोहली समेत दिल्ली टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
हालांकि तीनों फैंस को मैदान में घुसता देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संज्ञान लिया और तुंरत मैदान पर पहुंचकर तीनों को मैदान से बाहर कर दिया। उसके बाद मुकाबला दोबारा शुरु हुआ। वहीं इस दौरान एक फैन जाली कुदकर मैदान में जानी की कोशिश में सुरक्षाकर्मियों के हाथों पकड़ा गया। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फैन की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि 13 बरस बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आए विराट कोहली को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। विराट कोहली के वापसी के मौके पर सैकड़ों की तादाद में फैन मुकाबला देखने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच गए थे। मैच की बात करें तो दिल्ली ने रेलवे के 241 रनों के जवाब में पहली पारी में 374 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके बाद रेलवे दूसरी पारी में महज 114 रनों पर ढेर हो गई।