
Picture Credit: X
2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आगामी T20I वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसमें भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्ययी टीम का ऐलान करने की टाइमलाईन 1 मई रखी गई है। सभी टीमों को उससे पहले टीम की ऐलान करना है। इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों टिकी हुई हैं।
तो आईये इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं उन तीन युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए मजबूत दावा पेश किया है। मौजूदा आईपीएल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता इन्हें टीम में शामिल कर सभी को चौंका सकते हैं।
1. अभिषेक शर्मा
SRH के सलामी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन शानदार रहा है। 23 वर्षिय अभिषेक ने 8 मुकाबलों में 36 की औसत और 218 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 288 रन बना लिए है। भारत उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में बतौर धमाकेदार ओपनर 15 सदस्ययी टीम में शामिल कर सकता है।