
Courtesy: BCCI/IPL
आज से ठीक 1 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीके) को 60 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में विराट कोहली समेत रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन की विस्फोटक पारियों की बदौलत RCB ने 20 ओवरों में 7 विकेट नुकसान पर 241 रन बोर्ड पर लगाए।
विराट कोहली की विस्फोटक पारी के दम पर RCB ने जीता मैच
धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सिर्फ 47 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि कैमरून ग्रीन के 46 रनों की तेज पारी की खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 241 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट और विधाथ कवरप्पा के हिस्से 2 सफलताए आई। वहीं अर्शदीप सिंह और कप्तान सैम करन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।
TAKE A BOW, VIRAT KOHLI!!! 💥 92 (47) with 7 fours and 6 sixes - the selfless King didn't think about his century and wanted to carry on with the momentum. A knock to prove every critic wrong, salute Virat! 🫡 pic.twitter.com/8yJpOmBtL9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2024
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहला विकेट महज 6 रनों पर गंवा दिया। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और राईली रूसो की शानदार पारियों के बावजूद पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से राईली रूसो 27 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पंजाब के टॉप स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा शशांक सिंह ने 19 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया था। मैच में बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा के हिस्से भी 2-2 विकेट आए थे।