
आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की विरोधी टीम दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
करुण नायर की जगह समीर रिजवी की DC की प्लेइंग इलेवन में एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस हारने के बाद कहा कि "मौसम के कारण हम पहले फील्डिंग करते। विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में विप्रज निगम की जगह माधव तिवारी को शामिल किया गया है। वहीं करुण नायर की जगह समीर रिजवी की एंट्री हुई है।"
टॉस जीतने के बाद अय्यर ने कहा "आउटफील्ड को ध्यान में रखते हुए हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। फैंस इस फैसले से खुश हैं। अगर आप आईपीएल में चलन देखें, तो जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं और मैच जीतते हैं, वे चैंपियनशिप जीतते हैं। यह एक बहुत बढ़िया मोटिवेटश है। टीम का मनोबल ऊंचा है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सही तरीके से टिक करें।"
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bat against @DelhiCapitals in Match 5⃣8⃣. Updates ▶️ https://t.co/R7eQDiYQI9 #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/xTJQwODUnL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपुराना विजय
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर।