
Credit: X
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। पाकिस्तान मेगा टूर्नामेंट में जाने से पहले 22 मई से शुरु हो रही इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने को देखेगी। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टीम में नजर आए खिलाड़ी ही टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। ऐसे में इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है। जो शायद आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेलते नजर आएंगे।
तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी जो आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में आएंगे नजर
3. इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन हालिया न्यूजीलैंड और आयरलैंड सीरीज में औसत रहा है। 33 वर्षीय अहमद ने कई सालों तक पाकिस्तान से लेकर पीएसएल में अपनी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान के लिए मीडिल ऑर्डर में आ कर कई ताबड़तोड़ मैच जीताऊ पारियां खेली है। हालांकि इफ्तिखार अहमद के हालिया प्रदर्शन के चलते अगले वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में हो सकता है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इफ्तिखार अहमद आखिरी बार पाकिस्तानी जर्सी में नजर आए।