
भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में रियान पराग समेत अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि पूरी सीरीज में इन दोनों के अलावा तुषार पांडे को भी डेब्यू किया था। इस सीरीज के समापन के बाद भारत का अगला दौरा 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाला है। उस दौरे पर भारत को तीन टी20 समेत तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। इस आर्टिकल में हम आपकों बताएंगे कि श्रीलंका सीरीज में किन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है।
इन तीन खिलाड़ियों का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं मिलेगा मौका
3. रियान पराग
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग को जिम्बाब्वे दौरे पर पहले मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि उस मुकाबले में रियान महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले मुकाबले में अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के चलते रियान को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। वहीं इसके बाद उनको अगले दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। लेकिन आखिरी मुकाबले में मिले मौके को रियान पराग भूनाने में नाकाम रहे। और 24 गेंदोंं में 22 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में इस औसत प्रदर्शन के चलते रियान पराग को श्रीलंका दौरे पर मौका मिलना मुश्किल है।