gca refutes terror rumours reveals real reason behind cancelling rcb s practice session

Credit: X

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर बेहद निराशाजनक रहा। हालांकि आईपीएल के पहले हाफ में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को राजस्थान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बेंगलुरु एक ओर सीजन ट्रॉफी जीतने से चुक गई। हालांकि इस सीजन टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। ऐसे में 2025 में होने वाले मेगा ऑकशन में आरसीबी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि वे कौनसे तीन खिलाड़ी होंगे, जिनको RCB आईपीएल 2025 में रिटेन कर सकती है। 

3. विल जैक्स 

will jacks

इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज विल जैक्स पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आए हैं। बेंगलुरु की ओर से खेले गए 8 मुकाबलों में जैक्स ने 32.86 की औसत और 175.57 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। जिनमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। हालांकि बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने से पहले जैक्स पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट गए थे। ऐसे में बेंगलुरु के लिए इतने कम मुकाबलों में इतना प्रभाव डालने वाले विल जैक्स को बेंगलुरु रिटेन कर सकती है। जैक्स बल्ले के साथ-2 गेंद से भी अहम योगदान देने में सक्षम है।