रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहल महज तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके लिए बेंगलुरु ने 37 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पटिदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल शामिल थे। बेंगलुरु अब 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में प्रवेश करेगी, जिसमें इस फ्रेंचाइजी की नजर कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर होगी।
हालांकि पिछले कुछ वर्षों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी भी एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में बेंगलुरु की नजरे आगामी मेगा ऑक्शन में अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करने पर होगी जो टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकें। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले है, जिन पर बेंगलुरु की नजरें रहने वाली हैं।
3 खिलाड़ी जिनपर रहेगी बेंगलुरु की नजरें
3. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बंटोरी है। जिसके चलते वह आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी टीमों की पहली पसंद रहने वाले हैं।
उन्होंने 2024 के आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि बावजूद इसके चेन्नई ने उन्हें रिटने नहीं किया था। ऐसे में बेंगलुरु रचिन को बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी के लिए इनमे दिलचस्पी दिखा सकती है।