लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले अपने मौजूदा कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। ऐसे में आगामी आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी एक नए कप्तान की तलाश में है। राहुल ने एलएसजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी अगुवाई में टीम तीन में से दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि आईपीएल 2024 टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके चलते टीम टॉप चार में जगह बनाने में नाकाम रही।
मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने धमाकेदार कैरेबियन खिलाड़ी निकोलस पूरन समेत मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी को रिटेन किया है। ऐसे में लखनऊ 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले मेगा ऑक्शन में टीम के नए कप्तान की तलाश में होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसें 3 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे। जो अगले सीजन लखनऊ की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।
3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 में लखनऊ की कमान संभाल सकते हैं।
3. निकोलस पूरन
विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये में अपने रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। वह आईपीएल 2023 में शामिल होने के बाद से लखनऊ के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 29 मैचों में 857 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 178.21 के स्ट्राइक रेट और 62.37 की औसत से 499 रन बनाए थे। ऐसें में अपने शानदार प्रदर्शन और अनुभव के चलते पूरन आईपीएल 2025 में लखनऊ की अगुवाई करने के लिए सबसे प्रबल दावेदरों में से एक हैं।