भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि बावजूद इसके भारत को सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे ज्यादा चिंताजनक बात यह रही की भारतीय स्टार गेंदबाज सिडनी में पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर नहीं आए थे।
इस सीरीज में कई ओवर फेंकने के चलते बुमराह का वर्क-लोड ठीक से मैनेज नहीं हो सका। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जब उनको स्कैन के लिए ले जाया गया। जिसमें पता चला कि उन्हें पीठ में दर्द की समस्या है।इसके बाद बुमराह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन चोट के चलते गेंदबाजी नहीं करते दिखे। इस के चलते भारतीय फैंस के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस को लेकर भी चिंता पैदा हो गई। ऐसे में भारतीय टीम पीठ दर्द से जूझ रहे बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले तीन संभावित खिलाड़ी
मुकेश कुमार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की जगह लेने के लिए मुकेश कुमार पहली पसंद हो सकते हैं। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले एक साल में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। हालांकि उनके पास वनडे फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव नहीं है। मुकेश कुमार ने अब तक महज छह मैचों में 43.40 की औसत से पांच विकेट लिए हैं। हालांकि, अगर बुमराह चोट के चलते बाहर रहते हैं तो मुकेश अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।