t dilip gautam gambhir abhishek nayar side by side

Courtesy: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद खराब रहा था। जिसके चलते टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेते हुए तीन सपोर्ट स्टाफ की छुट्टी कर दी है। जिसमें ट्रेनर सोहम और फील्डिंग कोच टी. दिलीप और अभिषेक नायर शामिल है। 

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ के तीन सदस्यों की हुई छुट्टी

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ हारने के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच अभिषेक नायर और टी दिलीप को हटाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 3-1 से गंवा दी थी।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज में हार के बाद और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई अभिषेक नायर और दिलीप को उनकी सेवाओं से मुक्त कर देगा। उनके अलावा टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त किया जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है कि वे जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जाएंगे। इसके बाद BCCI ने भारतीय टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी के बाद एनसीए और इंडिया ए कोच सीतांशु कोटक बल्लेबाजी कोच के तौर पर वाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था। 

गौरतलब है कि अभिषेक नायर महज आठ महीने पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बने थे। जबकि टी दिलीप  2021 से भारतीय टीम मैनेजमेंट का हिस्सा है। गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव हुए थे। भारतीय हेड कोच गंभीर ने अपने साथ केकेआर के कोचिंग स्टाफ को शामिल किया था। जिसमें रियान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल समेत अभिषेक नायर शामिल थे।