
हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया। इस बीच अश्विन का विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें कोहली ने मैच के दौरान आकाश दीप को सीधी गेंदबाजी कराने की सलाह दी, उसके बाद आकाश दीप अपने लाइन-लैंथ पर काबू नहीं रख सके।
मैच के दौरान बॉलर को परेशान नहीं करना चाहिए - आर अश्विन
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में हर्षित राणा की जगह ली। मैच के पहले दिन आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी कराई और ऑस्ट्रेलियन स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को परेशान करते नजर आए। हालांकि इस दौरान उनके हिस्से एक भी विकेट नहीं आ सका। ऐसे में उस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आकाश दीप को सीधी लाइन में गेंद कराने की सलाह दी। जिसके चलते आकाश दीप की लय पूरी तरह खराब हो गई।
रविचंद्रन अश्विन ने उस वाकये को याद करते हुए एडब्ल्यू एआई कोंक्लेव 2025 में बड़ा बयान देते हुए कहा कि "हाल ही में समाप्त हुई BGT सीरीज में आकाश दीप ने गाबा में शानदार गेंदबाजी की। वह शायद गाबा में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे थे, जसप्रीत बुमराह लंबा स्पेल नहीं कर रहे थे। वह 3-4 ओवरों का शानदार स्पेल कर रहे थे। मैं बाहर से खेल देख रहा था। मैंने देखा कि विराट दौड़े और आकाश दीप को सीधा बॉल डालने की सलाह देते नजर आए। तुरंत एक फील्डर आया और वह लेग गली में चला गया। आकाश दीप ने शरीर पर गेंद फेंकी और कुछ गेंदें लेग साइड में फेंकी, फ्लिक हुई, पुल हुई और उनकी लय गड़बड़ा गई।"
अश्विन ने आगे कहा "तो ऐसा क्यों होता है? विराट के दिमाग में यह बात थी कि ‘यह मेरे लिए यह असहज है इसलिए आप स्टीव स्मिथ के खिलाफ ऐसा ट्राई करें, आप उन्हें आउट कर देंगे’। अब, गेंदबाजी बहुत अलग है। अगर मुझे सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, तो मुझे शुरुआत करनी होगी। किसी विशेष मैदान पर ढलान हो सकती है जो मुझे सही लेंथ पर गेंदबाजी करने से रोक सकती है ताकि मैं लय में आ जाऊं। अगर आप गेंदबाज को समझते हैं, तो आप जानते हैं कि वह सही स्पेल खेल रहा है। उसे परेशान न करें, उसे अपना स्पेल बनाने दें।" गौरतलब है कि बारिश के चलते गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।