virat kohli s test records check here

Courtesy; BCCI

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि कोहली ने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मगर विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो कौनसे 3 क्रिकेटर टेस्ट टीम में उनकी जगह ले सकते है। हम इस आर्टिकल में उन्हीं तीन क्रिकेटरों पर एक नजर डालने वाले हैं। 

कोहली की जगह भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

3. ध्रुव जुरेल 

पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम सेटअप का हिस्सा रहे ध्रुव जुरेल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू किया था। इस सीरीज में रांची टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। ऐसे में विराट कोहली के संन्यास के बाद ध्रुव जुरेल भारतीय टेस्ट टीम में नंबर चार में वापसी कर सकते हैं। उन्होने भारत के लिए खेले गए चार टेस्ट मुकाबलों में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। 

2. करुण नायर 

2017 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने वाले करुण नायर का प्रदर्शन पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार रहा था। करुण गत सीजन की 16 पारियों में 863 रन बनाकर सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतकीय पारियां और 2 अर्धशतकीय पारियां आई थी। ऐसे में विराट कोहली के संन्यास के बाद करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। 

1. श्रेयस अय्यर 

2021 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में अब तक महज 14 टेस्ट पारियां खेली है। जिसमें 36.86 की औसत से 811 रन बाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक आए थे। हालांंकि 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने वाले अय्यर के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के चलते भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया। हालांकि अय्यर का प्रदर्शन 2024-25 में शानदार रहा है। जिसके चलते उनकी इंग्लैंड सीरीज में विराट की जगह वापसी हो सकती है।