chennai super kings sportstiger

18 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से जीत दर्ज की। इस रोमांचक जीत के साथ RCB ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन चुकी है। वहीं इस निराशाजनक हार के बाद चेन्नई का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो चुका है। 

इस आर्टिकल में हम चेन्नई की उन 3 वजहों पर बात करेंगे। जिसके चलते पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। 

3. गेंदबाजों की चोट से परेशान 

pathirana rahman sportstiger

चेन्नई सुपर किंग्स 17 सालों के आईपीएल इतिहास में महज तीसरी बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई  है। हालांकि कई मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चेन्नई ने आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई ने सीजन की शुरुआत दिपक चाहर, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान जैसे दिग्गज गेंदबाजों के साथ कि थी। लेकिन लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले तक इन तीनों गेंदबाजों में से एक भी प्लेइंग इलेवन में खेलता नजर नहीं आया। चाहर और पथिराना चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे। वहीं रहमान बांग्लादेश की ओर से खेलने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में चेन्नई के प्लेऑफ से बाहर होने में गेंदबाजों की गैरमौजूदगी बड़ी वजह रही है।