india can lose world cup 2024

मौजूदा IPL 2024 का समापन रविवार 26 मई को होने वाला है। इसके अगले सप्ताह ही अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। 1 जून से 30 जून तक खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 30 अप्रैल को भारत ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। 2007 साथ की टी-20 चैंपियन टीम इस साल भी वर्ल्ड कप खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म देखते हुए इसे गलत भी नहीं ठहराया गया। फिर भी इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी तीन वजह बताएंगे। जो टीम इंडिया के खिताब जीतने की राह में रोड़ा बन सकती हैं। 

3. आईपीएल की थकान

3 reasons why rcb can still qualify for ipl 2024 playoffs virat kohli

विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के सदस्य वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट दो महीने लंबा है, और विश्व कप इसके पूरा होने के ठीक बाद खेला जाना है। ऐसे में मेगा टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने से पहले खिलाड़ियों को उचित आराम नहीं मिल पाएगा, और यह थकान अमेरिका और वेस्टइंडीज में भारत के लिए घातक साबित हो सकती है।