
T20 वर्ल्ड कप के 17वें संस्करण का आयोजन शुरु होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। मेगा टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरी से भिड़ती नजर आएगी। फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के चलते इस मेगा टूर्नामेंट का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसी कई टीमें खिताब की प्रबल दावेदार बनकर टूर्नामेंट में उतरेगी।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप के शुरु होने में बचे चार दिनों के समय के चलते चार नंबर से जुड़े कुछ अनोंखे रिकॉर्ड्स से रूबरू करवाएंगे।
कर्टिस कैम्फर ने चटकाए चार गेंदों पर चार विकेट
आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंद पर चार विकेट लेकर कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कर्टिस कैम्फर के इस कमाल के प्रदर्शन के चलते आयरलैंड ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही।