
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। खेले गए उस लो-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने डेब्यू किया। हालांकि दोनों युवा खिलाड़ियों का डेब्यू मुकाबला निराशाजनक रहा। अभिषेक शर्मा जहां बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं रियान पराग महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मुकाबले में डक पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में टी20 डेब्यू में डक पर आउट होने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालने वाले हैं।
T20I डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले इंडियन खिलाड़ी
1. एमएस धोनी
भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टी20 डेब्यू किया। यह मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता लेकिन एमएस धोनी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।