कुछ महीनों पहले BCCI और आईपीएल फ्रैंचाइजी मालिकों के बीच रिटेंशन नियमों के लेकर बैठक हुई थी। हालांकि उसके बाद से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फिर भी सभी टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार करने लगी है। इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि चेन्नई ने अगले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले पांच खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत कई चौंकाने वाले नाम शामिल है।
ऋतुराज गायकवाड़ समेत इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। उससे पहले सभी टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारियां कर चुकी है। हालांकि BCCI ने अभी रिटेंशन नियमों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि हर टीम अधिकत्तम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सेमत स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथिशा पथिराना और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रिटेन करने की तैयारी में है।
हालांकि इसको लेकर अभी चेन्नई की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इन पांचों खिलाड़ियों पर चेन्नई दाव खेलने वाली है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को चेन्नई ऑक्शन में जाने के बाद टारगेट कर सकती है। जिसमें कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र समेत डेवॉन कॉनवे भी शामिल है।
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ बने थे चेन्नई के कप्तान
आईपीएल 2024 के शुरु होने से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि इसके बाद चेन्नई ने युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया था। गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। चेन्नई ने 14 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर सीजन खत्म किया।