पीवी सिंधू (कांस्य पदक)
भारत की बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में के महिला सिंग्लस मुकाबले में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हारकर कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस कारनामे के साथ पीवी सिंधू सुशील कुमार के बाद ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी एथलीट बनी।