
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में घरेलू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत उपविजेता टीम को 38 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 16 की इकॉनमी रेट से 48 रन खर्च करते हुए मैच के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे। ऐसे में शमी के खराब फॉर्म पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने चिंता जताई है।
मोहम्मद शमी को लेकर क्या बोल गए आकाश चोपड़ा
भारत के स्टार गेंदबजा तेज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक शमी ने 11.2 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान उनके हिस्से में विकेट भी बहुत कम आए है। इस आईपीएल में शमी का औसत 56.2 रहा है।
इस बीच चोट के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चिंता व्यक्त की है। चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बात कहा है कि " ऐसा नहीं है कि शमी ने हाल ही में वापसी की है। वह पीछले साल के आखिर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। अब मई आ चुकी है। उन्होंने इस दौरान बीच में एक आईसीसी इवेंट भी खेला है। अगर इसके बावजूद वह अभी भी अपनी लय नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो इसका संबंध उनकी चोट से हैं। हम कयास लगा रहे हैं कि ऐसा ही है। तो आगे क्या होगा, यह गंभीर सवाल है।"
उन्होंने आगे कहा "मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शमी का कौनसा रूप दिखाई देगा। क्योंकि मौजूदा आईपीएल में तो मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उनको अपनी लाइन और लैंथ में निरंतरता रखनी होगी। जो लंबे समय से उनकी मुख्य ताकत रही है।"
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ की मोटी राशि में खरीदा था।