जारी इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन ओमान में हो रहा है। 19 अक्टूबर को इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद पाकिस्तान स्पिनर सुफियान मुकीम ने उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा करते नजर आए। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने उनसे खफा नजर आए और सुफियान की इस हरकत पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
सुफियान मुकीम की इस हरकत पर भड़के बासिल अली
अल अमीरात स्टेडियम में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच जारी इमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत के अभिषेक शर्मा और सुफियान मुकीम के बीच तीखी बहस हो गई थी। उस दौरान अभिषेक शर्मा 22 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
हालांकि पावर प्ले के बाद अभिषेक शर्मा ऑफ-साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। मगर सुफियान की गेंद पर कासिम अकरम हाथों में कैच दे बैठे । इस बीच अभिषेक को आउट करने के बाद सुफियान मुकीम ने उनको पवेलियन जाने का इशारा किया। यह हरकत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को पसंद नहीं आई।
जिसको लेकर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि "मेरी नजर में यह नहीं होना चाहिए था। अगर मैं पाकिस्तान टीम का मैनेजर होता तो कहता, बेटा आप अपना सामान उठायें और वापस आ जायें। अभी आप पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेले हैं और यह हरकतें कर रहे हैं। उसके विपरीत अब्बास अफरीदी ने बल्लेबाज को गेंद हेलमेट पर लगने के बाद उनसे जाकर उसकी खैरियत पूछी। यही व्यवहार होना चाहिए। इसे क्रिकेट कहते हैं।"
बता दें कि इस मुकाबले में सुफियान मुकीम 2 विकेट लेकर पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।